यात्री सुविधाऐं
श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में पधारने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु धर्मशालाओं व भोजनशाला आदि का निर्माण ट्रस्ट मंडल द्वारा दानदाताओं के सहयोग से किया गया है ।
विद्या विहार
इस तीर्थ की मुख्य धर्मशाला विद्याविहार है । भक्तगणों के सहयोग से निर्मित इस धर्मशाला का लोकार्पण हुआ । इस विशाल व भव्य तीन मंजीला धर्मशाला में नवनिर्मित 12 कमरों सहित सर्वसुविधा
युक्त 205 कमरे है जिनमें 4 हाल भी शामिल है । सभी कमरे लेट- बाथ अटेच, बिस्तर व पलंग युक्त है । बाहर फव्वारायुक्त लान व मध्य में मैदान है । सम्पूर्ण धर्मशाला में यात्रियों हेतु गर्म पानी व ठण्डे पेयजल की व्यवस्था है ।
यात्रियों को सूचना देने हेतु ध्वनि विस्तार व्यवस्था है । यहां पधारने वाले जो यात्रीसंघ अपनी भोजनव्यवस्था स्वयं करना चाहते है उनके लिए धर्मशाला के पृष्ठभाग में एक रसोडा है । इस भवन के हाल यात्रियों के निवास के
अतिरिक्त कार्यक्रमों के आयोजन, बैठक, कान्फ्रैंस आदि के लिए भी प्रयुक्त होते है । इस धर्मशाला का मुख्य द्वार श्रीमती शांतिबाई किशोरचंद्रजी वर्धन द्वारा बनवाया गया है ।
बाकरा भवन
Few Details