राज्यसभा सांसद श्री दिग्गविजयसिंह ने आचार्यश्री ऋशभचन्द्रसूरिजी म.सा. को भावांजलि अर्पित की
राजगढ़ (धार) 05 जुलाई 2021 । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में प.पू. गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय ऋषभचंद्रसूरीश्वरजी म.सा. को आचार्य पाट कक्ष में पाट गादी पर शीश नमाया एवं समाधि स्थल पर राज्यसभा सांसद दिग्गविजयसिंह के साथ क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, विधायक सुरेन्द्र हनी बघेल आदि ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपनी ओर से भावांजलि अर्पित की ।
इससे पूर्व राज्यसभा सभा सांसद श्री दिग्गविजयसिंह ने प्रभु श्री आदिनाथ भगवान के जिन मंदिर एवं दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के समाधि मंदिर में दर्शन वंदन कर धूप दीप पूजन किया और श्रीफल अर्पित किया । इसके पश्चात् गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. से आचार्यश्री के दिवंगत होने से पूर्व की बिमारी की जानकारी ली ओर मुनिश्री से रक्षा सूत्र बंधवाकर आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. एवं तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्टी मेघराज जैन, महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, सहप्रबंधक प्रीतेश जैन आदि उपस्थित थे ।