राजेन्द्र भवन पालीताणा में सर्वसुविधा युक्त धर्मशाला का निर्माण प्रारम्भ
राजगढ़ (धार) 26 जून 2021 । प. पू. गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय ऋषभचंद्रसूरीश्वरजी म.सा. के दिव्याशीष से श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट मोहनखेड़ा महातीर्थ एवं श्री राजेन्द्र भवन पालीताणा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में श्री राजेन्द्र भवन पालीताणा के परिसर में 40 कमरों वाली अत्याधुनिक सर्वसुविधा युक्त धर्मशाला का निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के लिये शुक्रवार को मुनि भगवन्तों एवं साध्वीवृंदों के सानिध्य में राजेन्द्र भवन के मेनेजिंग ट्रस्टी श्री बाबुलालजी धुम्बडिया ने भूमि पूजन एवं खनन मुहूर्त किया ।
इस अवसर पर श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट, श्री राजेन्द्र भवन ट्रस्ट व श्री विद्याधाम ट्रस्ट के ट्रस्टीगणों ने लाभार्थी का बहुमान किया । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ ट्रस्ट की ओर से महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, कोषाध्यक्ष हुक्मीचंद वागरेचा, ट्रस्टी जयंतीलाल बाफना, मेघराज जैन, बाबुलाल खिमेसरा, मांगीलाल रामाणी, आनन्दीलाल अम्बोर, तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, श्री राजेन्द्र भवन ट्रस्ट की ओर से श्री बाबुलाल धुम्बड़िया एवं वरिष्ठ समाजसेवी शांतिलाल जैन बीजापुर, धनराज कंकुचैपड़ा, अरविन्द जैन आदि उपस्थित रहे । विधिविधान हेमन्त वेदमुथा विधिकारक व पण्डितों ने सम्पन्न करवाया ।