श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में आचार्य श्री विद्याचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की 41 वीं पूण्यतिथि मनायी
राजगढ़ (धार) 16 जुलाई 2021 । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में आज शुक्रवार को गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती व शिष्यरत्न मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री वैरागयशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री सद्गुणाश्री जी, साध्वी श्री संघवणश्री जी, साध्वी श्री विमलयशाश्री जी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के पंचम पट्टधर कविरत्न आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय विद्याचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की 41 वीं पूण्यतिथि पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ मनायी गयी ।
कार्यक्रम में मुनिभगवन्तों ने समस्त श्रावक-श्राविकाओं को गुरु विद्याचन्द्रसूरि इक्कीसा आदि का पाठ श्रवण करवाया व गुरुदेव की आरती उतारी गयी । गुणानुवाद सभा में मुनिभगवन्तों ने आचार्यश्री विद्याचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में विकास कार्यो हेतु उन्हें याद किया साथ ही तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी श्री सुजानमल सेठ ने आचार्यश्री को पुष्पाजंलि अर्पित करते हुये कहा कि आचार्यश्री विद्याचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का मुझे बचपन से ही सानिध्य मिला उन्होंने तीर्थ के विकास में अपना सम्पूर्ण जीवन तीर्थ को समर्पित किया । गुणानुसभा के पश्चात् गौशाला में गायों को गुड़ लापसी, हरी घांस, कबुतरों को दाना परोसा गया । विजय मुहूर्त में श्री विद्याचन्द्रसूरि अष्टप्रकारी पूजन किया गया । कार्यक्रम में तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, राजगढ़ श्रीसंघ से संतोष चत्तर, विरेन्द्र सराफ, राजेन्द्र मामा, झाबुआ श्रीसंघ से बाबुलाल कोठारी, सोहनलाल कोठारी, सुभाष कोठारी, धार श्रीसंघ से प्रकाश छाजेड़, दीपक बाफना, तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, सहप्रबंधक प्रीतेश जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।
सुदी सातम के अवसर पर दोपहर में गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिये विपिन पोरवाल, जितेन्द्र कोठारी, राजीव विजयवर्गीय, विक्की पारेख, वैभव वागमार, लवेश बुरड़, पंकज वागरेचा, त्रिलोक मोदी, देवेश जैन, हितेश जैन, संजय रांका, अभिषेक परमार मुम्बई सहित देश के ख्यात नाम गायक कलाकारों ने भक्ति भावना की एवं प्रदीप ढालावत, ललित परमार, भरत कोठारी, भैरव ग्रुप परिवार आल इण्डिया की विशेष उपस्थिति में अपनी भावांजलि अर्पित की ।